लखनऊ। विगत दिनों जम्मू कश्मीर प्रांत के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष विदेशी एवं भारतीय पर्यटकों की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस हृदय विदारक घटना ने संपूर्ण देश के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है हर हिंदुस्तानियों के दिलों में आक्रोश है पाकिस्तान के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही कर मृत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ व सेना प्रमुख आसिफ मुशीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कठघरे में खड़ा किया जाए किंतु भारत सरकार हर बार की तरह निंदा कर पल्ला झाड़ रही है। पाकिस्तानी आतंकी रोज हमारी सीमा में घुसकर हमारे लोगों को मार रहे हैं अब वक्त आ गया है कि हम भी उनकी सीमा में घुसकर इजरायल की तरह कार्यवाही करें। भारत सरकार कभी उनका पानी बंद कर रही है तो कहीं वीजा रद्द कर रही इन सब चीजों से ऊपर उठकर पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की आवश्यकता है। शिवसेना यूबीटी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह भारत सरकार से उक्त घटना में शहीद हुए लोगों के परिजनों को रुपए 2 करोड़ की धनराशि व घायल पर्यटकों को 50 लाख रुपए प्रदान किए जाने की सरकार से अपील करती है।
कृपया उपरोक्त ज्ञापन पत्र पर गंभीरता पूर्वक विचार कर देश की सेवा को पाकिस्तान के विरुद्ध करारा जवाब देने का आदेश प्रदान करने की कृपा करें जो कि देश के करोड़ों लोगों की जनभावना का सम्मान होगा।
No comments:
Post a Comment