<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 18, 2025

थल सेना प्रमुख ने की मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात

भोपाल । मध्य प्रदेश से नाता रखने वाले थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी मूलरूप से विंध्य क्षेत्र से नाता रखते हैं और इन दिनों राज्य के प्रवास पर हैं।

इसी क्रम में जनरल द्विवेदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री यादव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्रम और राजा भोज की मूर्ति भेंट कर थल सेना प्रमुख द्विवेदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री यादव को द्विवेदी ने मणिपुरी शैली में निर्मित राधा कृष्ण की प्रतिकृति भेंट की। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल पी.पी. सिंह तथा मेजर जनरल सुमित साथ थे।
इससे पहले भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल द्विवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी की उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात हुई थी। शुक्ल ने सपरिवार अपने भोपाल स्थित निज निवास पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य अंचल की धरती से निकलकर भारतीय सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचे जनरल उपेंद्र द्विवेदी ‘विंध्य की माटी के गौरव’ हैं।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी को देश की सीमाओं की सुरक्षा में उनकी वीरता, नेतृत्व क्षमता एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जनरल द्विवेदी विंध्य क्षेत्र के उन अनमोल रत्नों में से हैं, जिन पर सम्पूर्ण प्रदेश को गर्व है। जनरल द्विवेदी जैसे व्यक्तित्वों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी एक निपुण सैन्य लीडर हैं, जिन्होंने सशस्त्र बलों में 40 वर्षों की सेवा की है। जनरल द्विवेदी सैनिक स्कूल, रीवा (मध्य प्रदेश) के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्हें 1984 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स की रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था। जनरल द्विवेदी के पास विभिन्न परिचालन वातावरण में उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी थिएटरों में संतुलित कमान के साथ-साथ स्टाफ एक्सपोजर का एक अनूठा अनुभव है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages