बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को चोरी के वाहनों तथा नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे उप निरिक्षक अजय सिंह मय हमराह उप निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार , उप निरिक्षक अशोक कुमार चन्द्र मय टीम द्वारा चोरी के टैम्पू व मोटरसाईकील के साथ अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ चुन्नीलाल उर्फ मुन्नीलाल पुत्र शिवदास कहार निवासी कालीकुंज बैरिहवा थाना कोतवाली बस्ती, फारुख पुत्र रुआब अली निवासी बड़ेवन दुलारी वाटिका के पीछे थाना कोतवाली बस्ती और शिवपूजन उर्फ करिया पुत्र बेचन वर्मा उम्र 26 वर्ष थाना सोनहा निवासी रुस्तमपुर जनपद बस्ती व वर्तमान पता मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को चोरी की सीएनजी टैम्पू व मोटरसाईकील के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा थाना क्षेत्र में घर से तथा मोटरसाईकील की विभिन्न चोरिया किया जाना स्वीकारा गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगणो को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment