<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 2, 2025

बघौली में स्कूल चलो अभियान की रैली को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने दिखाई हरी झंडी

250 बच्चों को दिया गया स्टेशनरी किट


संत कबीर नगर। शैक्षिक सत्र 2025-26 जनपद संत कबीर नगर के बधौली विकास क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान की रैली को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह एव खण्ड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बधौली प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय बधौली के साथ आसपास के विद्यालयों के लगभग 250 बच्चों द्वारा हाथों में तख्ती लेकर जनमानस को जान जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश द्वारा 250 प्रतिभागी बच्चों को स्टेशनरी किट इसमें ज्योमेट्री बॉक्स ड्राइंग कॉपी उपलब्ध कराई गई उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बालू शासन कंपोजिट विद्यालय ऊजरावती के बच्चों द्वारा बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने की थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में रेनू चौधरी रेनू मिश्रा जयभगवान चौधरी अश्वनी पांडे चंद्रेश फरहान राजेश चंद्र उमेश कन्हैयालाल रमेश एसपी राय चौधरी अमिताभ विश्वकर्मा मुनिभा सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही । 

कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी निधि श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में किया गया कार्यक्रम में जनपद स्तर से जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डा. रजनीश बैद्यनाथ नेभी पतिभाग किया। इस अवसर पर बच्चों को नवीन शैक्षिक सत्र की पाठ्य पुस्तिक का भी वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages