बस्ती। थाना हरैया, थाना परसरामपुर, थाना गौर, थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में एक अंतर्जनपदीय पशु तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर व 09 गोवंशीय पशु लदे एक पिकअप बरामद किया गया।सूचना मिली कि गोवंश लदा हुआ एक पिकअप जनपद गोंडा से बस्ती बॉर्डर के तरफ आ रही है, जिस पर थाना हरैया पुलिस, थाना परसरामपुर पुलिस, थाना गौर पुलिस, थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में गोंडा-बस्ती बॉर्डर के सभी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी किया गया। थाना हर्रैया क्षेत्रांतर्गत ग्राम थाना खास क्षेत्र में गोवंश लदा एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 34 - डीटी 1373 की चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु पिकअप चालक द्वारा थाना छावनी के सरकारी वाहन यूपी 51 जी 0365 में टक्कर मार कर भागने की कोशिश किया, किन्तु चारों तरफ से पुलिस द्वारा अपने को घिरा पाकर बदमाशों ने पिकअप से उतर कर पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए फायरिंग किया गया, जिस दौरान बदमाश, पशु तस्कर सलमान पुत्र सलीम के दोनों पैर में गोली लगी एवं मौके से दो तस्कर फायरिंग करते हुए भाग गए। समस्त पुलिस टीम की संयुक्त कर्यवाही में अंतर्जनपदीय बदमाश, पशु तस्कर सलमान पुत्र सलीम को समय करीब 04:10 बजे थाना हरैया क्षेत्रान्तर्गत थाना खास से गिरफ्तार कर नौ गोवंश लदा एक पिकअप, एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर को बरामद कर घायल अभियुक्त को उसके दवा-इलाज हेतु सी0एच0सी0 हरैया भेजवा कर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। जनपद बस्ती पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है |
बस्ती। थाना हरैया, थाना परसरामपुर, थाना गौर, थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में एक अंतर्जनपदीय पशु तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर व 09 गोवंशीय पशु लदे एक पिकअप बरामद किया गया।सूचना मिली कि गोवंश लदा हुआ एक पिकअप जनपद गोंडा से बस्ती बॉर्डर के तरफ आ रही है, जिस पर थाना हरैया पुलिस, थाना परसरामपुर पुलिस, थाना गौर पुलिस, थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में गोंडा-बस्ती बॉर्डर के सभी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी किया गया। थाना हर्रैया क्षेत्रांतर्गत ग्राम थाना खास क्षेत्र में गोवंश लदा एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 34 - डीटी 1373 की चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु पिकअप चालक द्वारा थाना छावनी के सरकारी वाहन यूपी 51 जी 0365 में टक्कर मार कर भागने की कोशिश किया, किन्तु चारों तरफ से पुलिस द्वारा अपने को घिरा पाकर बदमाशों ने पिकअप से उतर कर पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए फायरिंग किया गया, जिस दौरान बदमाश, पशु तस्कर सलमान पुत्र सलीम के दोनों पैर में गोली लगी एवं मौके से दो तस्कर फायरिंग करते हुए भाग गए। समस्त पुलिस टीम की संयुक्त कर्यवाही में अंतर्जनपदीय बदमाश, पशु तस्कर सलमान पुत्र सलीम को समय करीब 04:10 बजे थाना हरैया क्षेत्रान्तर्गत थाना खास से गिरफ्तार कर नौ गोवंश लदा एक पिकअप, एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर को बरामद कर घायल अभियुक्त को उसके दवा-इलाज हेतु सी0एच0सी0 हरैया भेजवा कर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। जनपद बस्ती पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है |
No comments:
Post a Comment