<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 12, 2025

कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल


बस्ती। गुरुवार की रात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप ,नगर बाजार के पास कार और बाइक की आपस में टक्कर हो गई। जिसमे घायल राजवंत पुत्र रामनारायण उम्र 45 वर्ष, ग्राम केवटली, ब्लॉक बहादुरपुर ,जिला बस्ती के निवासी जो नगर बाजार से अपने जानने वाले के यहाँ से होकर अपने घर वापस जा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ़्तार चार पहिया ने साइड से बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे घायल के दाहिने पैर का पंजा कट गया और सिर में भी काफी चोट आई, यह देख आसपास मौजूद लोगों तत्काल 108 पर कॉल किया। गाड़ी नंबर यूपी 32 एफजी 0838 से एक्सीडेंट हुआ और एम्बुलेंस घाटना स्थल पर समय से पहुंच गयी। घायल का कटा हुआ पर देखकर ईएमटी ने तत्काल फर्स्ट एड की सहायता से कटे हुवे पैर के पंजे से बहते हुवे खून को कंट्रोल किया और कॉल सेंटर पर उपस्थित ईआरसीपी डॉक्टर की मदत से जरूरी सलाह ले कर प्राथमिक उपचार करते हुए, जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत में अब सुधार है। उनके घर वालो ने पहुंच के एंबुलेंस के ईएमटी कन्हैया कुमार, पायलट अर्जुन कुमार को धन्यवाद दिया। साथ ही सरकार के इस अच्छे सर्विस 108 को बहुत धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages