<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, April 28, 2025

अपना दल ने मनाई डाक्टर अम्बेडकर की जयंती


बस्ती। अपना दल एस ने विकास खण्ड बस्ती सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष निसार अहमद की अध्यक्षता में सविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया।

जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे ने कहा कि बाबा साहब के समय देश में ऊंच-नीच, छुआ-छूत एवं सामाजिक विषमता चरम पर थी, जिसका दंश स्वयं बाबा साहब को भी झेलना पड़ा, बाबा साहब ने मानवता पर आधारित समता मूलक समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष किया।

विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सचिव संजय सिंह पगार ने कहा कि बाबा साहब के आन्दोलन को मंजिल तक पहुंचाने के लिए हम लोगो को राजनैतिक रूप से सशक्त होने की जरूरत है।  बाबा साहब ने राजसत्ता को मास्टर चाबी बताते हुए कहा था कि राजसत्ता की ताकत से सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। जयंती समारोह में प्रसिद्ध बिरहा गायिका सीमा सरगम एवं मोहित पटेल ने अपने गीत-संगीत के माध्यम से बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। आयोजक निसार अहमद एवं शिव कुमार चौधरी उपस्थित जन-मानस के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन जिला मीडिया सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर राम नयन पटेल, झिनकान चौधरी, जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल महिला मंच जिलाध्यक्ष वन्दना पटेल, राकेश कन्नौजिया, किशन मौर्य, राम गोपाल कन्नौजिया, सईद खान, राम सिंह पटेल, बाबा राम जियावन दास, रामजीत पटेल, संजय चौधरी, अजीत वर्मा, संतराम पटेल, गंगेश्वर् पटेल, राम चंद्र पटेल, राम पाल पटेल, लालचंद्र पटेल, सुरेंद्र पटेल, गीता देवी, राजेश्वरी शर्मा, विद्यावती शिवेंद्र पटेल, अमरनाथ चौधरी, लतीफ अंसारी, अमित चौधरी, रामचंद्र गुरु जी, रामतौल आदि मौजूद रहे।

    

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages