- नगर पंचायत के अंतर्गत किसी गरीब परिवार में दुखद निधन पर यह निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी - राना दिनेश सिंह
- हर गरीब के घर मृत्यु पर पहले से ही संस्कार सहभागिता योजना के तहत 25 किलो चीनी के सहयोग का प्राविधान किया गया है - अध्यक्ष नीलम सिंह राना
बस्ती। नगर पंचायत नगर में नि:शुल्क शव वाहन सेवा शुरू हुई। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने हरी झंडी दिखाकर सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अंतर्गत किसी गरीब परिवार में दुखद निधन पर यह निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा चाहने वालों को एक घंटे पूर्व कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 9918256600 अथवा मेरे मोबाइल नंबर 9918276600 पर सूचना देनी होगी। श्रीमती राना ने कहा कि हर गरीब के घर मृत्यु पर पहले से ही संस्कार सहभागिता योजना के तहत 25 किलो चीनी के सहयोग का प्राविधान किया गया है। साप्ताहिक जनता दर्शन, मासिक योग दिवस, हर माह वृद्ध जन सम्मान सहित दर्जनों योजनाएं संचालित करने वाला नगर देश की पहली नगर पंचायत है। उन्होंने नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर में सेवा और विकास का क्रम जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि गरीब परिवारों के लिए दुख की घड़ी में नगर पंचायत का सहारा बनना सराहनीय कदम है। अधिशाषी अधिकारी श्रृष्टि सिंह ने कहा कि नगर पंचायत नगर शासन की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर अनेक सभासद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment