बस्ती। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें उन्होने उद्यमियों की समस्याओं को गहनता से सुना और उसका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित लाभपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।बैठक में व्यापार बन्धु समिति के सदस्यों ने पाईप लाईन, बड़ेवन सर्विस रोड पर अधूरा नाला, सड़को के डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर ना लगा होना, गॉधीनगर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होना, दक्षिण दरवाजा से मंगल बाजार तक जर्जर सड़क सहित अन्य समस्याओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
बैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया। इसमें एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, एलडीएम आर.एन. मौर्या, जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार, चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट एसोसीएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार, चेम्बर्स आफ कामर्स के महासचिव एस.सी. शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment