मंगलुरु। मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा नेसुरथकल इलाके में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन लोगों को बृहस्पतिवार को धर दबोचा और उनके पास से लगभग एक लाख रुपये मूल्य का 10 ग्राम ‘एमडीएमए’ जब्त किया।
पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बेंगलुरु से निजी बस से पार्सल के माध्यम से लाए गए प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘एमडीएमए’ को मंगलुरु में आम लोगों और छात्रों को बेचे जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को छापा मारकर ‘एमडीएमए’ की बिक्री करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जो कार में इस नशीले पदार्थ को बेचते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद आसिफ (24), असगर अली (31) और मोहम्मद रशीम (24) के रूप में की गयी है। तीनों मंगलुरु के ही रहने वाले हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये मूल्य का 10 ग्राम प्रतिबंधित ‘एमडीएमए’, 4000 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और मादक पदार्थ बेचने में इस्तेमाल कार बरामद की गई है।
इस संबंध में सुरथकल थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी शीघ्र पैसा बनाने के उद्देश्य से बेंगलुरु से लाए गए मादक पदार्थ को मंगलुरु शहर में आम जनता और छात्रों में बेचते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक मोहम्मद आसिफ के खिलाफ पहले भी सुरथकल थाने में मादक पदार्थ बेचने और मारपीट सहित कुल दो मामले दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment