<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 1, 2025

मायावती के संदेश से सबक ले राजनीतिक दल


बस्ती । बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनहित के सवालों को लेकर बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती लगातार संघर्ष कर रही है। उनके एक्स हैन्डल का हवाला देते हुये अनिल गौतम ने बताया कि बहन मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि यूपी की रही सपा सरकार की तरह ही महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड व यूपी आदि भाजपा सरकार द्वारा जिला, शहरों व संस्थानों आदि के नामों को बदलने की प्रवृति कानून के राज का गवरनेन्स नहीं बल्कि द्वेष व भेदभाव के आधार पर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की अति चिन्तनीय संकीर्ण राजनीति की जा रही है। बहन जी ने कहा है कि  सन 1995 के अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर सन 2012 तक बीएसपी की चार बार रही सरकारों में गुड गवरनेन्स को ध्यान में रखकर अनेकों नई कल्याणकारी योजनाएं व जिले, तहसील, अस्पताल, यूनिवर्सिटी आदि नए नामों से बनाए गए, किसी का नाम नहीं बदला गया। सरकारों को इससे जरूर सीख लेनी चाहिए।

बसपा जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने कहा कि अच्छा हो कि संकीर्ण सोच रखने वाले बहन जी के संदेश से सबक ले और नाम बदलने की जगह काम पर ध्यान दे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages