<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 13, 2025

आईपीएल के इतिहास में केकेआर-पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए हैं सबसे बड़े रन चेज


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शनिवार (12 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के सामने रिकॉर्ड जीत हासिल की। पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 246 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट शेष रहते पूरा कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन चेज करने वाली दूसरी टीम बन गई है। वहीं, पंजाब किंग्स के साथ यह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब विपक्षी टीम ने उनके खिलाफ रिकॉर्ड चेज सफलतापूर्वक किया हो। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2020 में पंजाब किंग्स के सामने 224 का चेज किया था।
चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स के अलावा वह कौन सी दूसरी टीम है जिसके खिलाफ बाकी टीमों ने सबसे बड़े रन चेज किए हैं। पंजाब किंग्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) एक ऐसी टीम है जिसके खिलाफ विरोधी टीमों ने सबसे बड़े रन चेज किए हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने साल 2024 में केकेआर के खिलाफ 8 विकेट शेष रहते 262 रनों के लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया था, जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है।
केकेआर के खिलाफ साल 2024 में ही राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों का लक्ष्य पूरा किया था। केकेआर इस सीजन में दो बार सर्वाधिक रन बनाने के बाद भी जीत नहीं पाए थे।
अगर आईपीएल के इतिहास में टॉप-5 सर्वाधिक रन चेज की बात करे तो पहले नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। जिसने इस सीजन 2025 में पंजाब किंग्स के सामने 246 रन के लक्ष्य को 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरा कर लिया। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। जिसने साल 2020 में पंजाब किंग्स के सामने 224 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। चौथे नंबर पर एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। रॉयल्स ने केकेआर के सामने 224 रनों का लक्ष्य हासिल किया है।
पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है। जिसने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 219 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
आईपीएल 2025 में प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स चार मैच में चार जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं, सीएसके अंतिम पायदान पर है। सीएसके ने 6 मैच खेले हैं और 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages