<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 13, 2025

भजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय "सुदामाजी" ने बुद्ध बिहार में चलाया सफाई अभियान


बस्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के पूर्व उनके सम्मान में पूरे देश में आज घोषित "सम्मान अभियान" के अंतर्गत अम्बेडकर स्थली पर स्वच्छता अभियान के क्रम में प्रातः काल ही समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने हर्रैया स्थिति बुद्ध बिहार पहुंच कर भगवान बुद्ध व भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा व परिसर की साफ सफाई करते हुए कहा कि संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डाक्टर भीमराव अम्बेडकर किसी वर्ग विशेष के नहीं अपितु समाज के हर शोषित वंचित के मसीहा थे उनका मानना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे किन्तु वोट की राजनीति में कुछ लोग उन्हें वर्ग विशेष तक सीमित रखने का कुचक्र रचते हैं भाजपा सदैव पंडित दीनदयाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व डाक्टर अम्बेडकर के पद चिन्हों पर चलकर सर्व समाज के उत्थान हेतु काम करती है अन्तोदय कार्ड से लेकर आवास, शौचालय,गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड,नि: शुल्क राशन जैसी योजनाएं बिना भेदभाव के लागू करते हुए हमारी सरकार ने सबके मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा हमारे सभी महापुरुष हमारे आदर्श व पथ-प्रदर्शक हैं इन्हें जातियों में सीमित करना विपक्ष की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ विमलेंद्र सिंह, शक्ति दीप पाठक,राजीव पाण्डेय, सुनील बौद्ध, अर्जुन बौद्ध, विकास गौड,संजय कनौजिया, अर्जुन निषाद,बनवारी चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages