बस्ती। आगामी अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत थाना रुधौली क्षेत्र के आयोजकों एवं डीजे संचालकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग़ किया गया और शपथ दिलाया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार द्वारा थाना रुधौली क्षेत्र के आयोजकों एवं डीजे संचालकों के साथ थाना रूधौली पर पीस कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में जुलूस, प्रभात फेरी, मेला लगने के संबंध में सभी आयोजकों से वार्ता किया गया। जुलूस निकालने का रूट, डीजे की संख्या एवं आवाज मानक के अनुसार बजाने हेतु बताया गया। अंबेडकर सुरक्षा समित के सदस्यों व आयोजक, डीजे संचालकों ने शपथ लिया कि वह निर्धारित रूट व समय पर ही जुलूस निकालेगे, डीजे की संख्या मानक के अनुसार साउंड, उच्च अधिकारी से प्राप्त आदेश निर्देश को पूर्णतया पालन करेंगे। यातायात को सुचारु रुप से चालू रखने हेतु पुलिस का सहयोग करेंगे। लोगों से त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण मनाने हेतु अपील किया गया।
No comments:
Post a Comment