बस्ती। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में भीम पाठशाला समिति द्वारा मलिकपुरवा अम्बेडकर पार्क निकट प्लास्टिक काम्पलेक्स में बाबा साहब पर केन्द्रित गोष्ठी में उनके योगदान पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय मिशन गायक सपना बौद्ध और विशाल गाजीपुरी ने बाबा साहब पर केन्द्रित गीतों के माध्यम से उनके योगदान, वर्तमान सामाजिक स्थितियों पर लोगोें को सोचने पर मजबूर कर दिया।
भीम पाठशाला के संस्थापक अध्यक्ष रामशंकर आजाद, संस्थापक कोषाध्यक्ष मूलचंद आजाद, मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार गौतम, संस्थापक महासचिव विक्रम गौतम एडवोकेट, राना प्रवीन कुमार के संयोजन में आयोजित गोष्ठी और राष्ट्रीय मिशन गायकोें के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने न केवल सदियों पुरानी अनेक रूढ़िवादी परम्पराओं को तोड़ने का साहस किया अपितु सामाजिक न्याय के ढांचे को मजबूती दी। सामाजिक बदलाव के जन आंदोलनों की कमान महिलाओं को सौपकर उनकी शक्ति को शिक्षा और संघर्ष से जोड़ा और संवैधानिक अधिकारों की राह दिखाई। स्कूल में जिस बालक भीम को कभी बैठने के लिए पहली सीट न मिली, नल से स्वम् पानी पीने का अधिकार न मिला, कक्षा में जिसके सवाल- जवाब को तवज्जो न दी गई, उसने गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं और समाज के हर शोषित वंचित तबकों की संसद में आवाज बुलंद की और सामाजिक न्याय की संवैधानिक लड़ाई लड़ी। जिसका परिणाम है की भारत आज सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ दुनिया की आंखों में आंखें डाल विकास की महाशक्ति बनने के लिए अग्रणीय खड़ा है। हमंेें बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा।
इस अवसर पर बच्चों ने बाबा साहब पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगोें का मन मोह लिया।
जिलाध्यक्ष राना प्रवीण कुमार, विशाल कुमार, अशोक सम्राट, अरुण राज भारती, श्याम लता, रीता बौद्ध, विकास राव, सोनू गौतम, आकाश आर्या, दीपक राव, गोविंद पेड़ा वाले बाबा, पर्वेंद्र कुमार, अमरजीत, विशाल, देवेंद्र बौद्ध, बाबूलाल बौद्ध, पिंटू बौद्ध, मंगल सिंह राव, राघवेंद्र प्रताप, रूपेश, रेनू बाला, राहुल राव, गोविंद, अमरजीत नागवंशी, अशोक, अमित नागबंशी, रणधीर गौतम के साथ ही अनेक लोगोें ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment