लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 17 अप्रैल 2025 को प्रातः 11ः30 बजे प्लेटफॉर्म नं. 02 स्थित ए.सी. लाउंज के निकट एरिया में ’स्टेशन महोत्सव’ कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, गोरखपुर स्टेशन के गौरवशाली इतिहास एवं विकास यात्रा पर आधारित "हैरिटेज फोटो प्रदर्शनी" लगाई जाएगी। इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से रेल यात्री, स्कूली बच्चे और नगरवासी गोरखपुर स्टेशन की ऐतिहासिक विरासत को समझ सकेंगे।
इस अवसर पर पूर्वाेत्तर रेलवे मुख्यालय व लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment