बस्ती। साईं श्रद्धा सबुरी कीर्तन मंडली द्वारा बस्ती शहर के कटरा मोहल्ले के निकट साईं नाथ जी के मंदिर में साईं नाम जाप साईं भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम पुजारी अरविंद तिवारी द्वारा साई नाथ महाराज का माल्यार्पण एवम दीप प्रजवल्लित किया गया और ॐ साईं श्री साई जय जय साई का जाप किया गया। उपस्थित सभी भक्तों के द्वारा श्री साईं बावनी का पाठ कर माहौल साई मय कर दिया गया। भजन माला के क्रम में साई भजन गायक संदीप श्रीवास्तव ने साई तेरी शिरडी में बन जाते बिगड़े काम, तेरी दया से सुबह होती तेरी दया से शाम भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। संदीप श्रीवास्तव ने और भी भजन प्रस्तुत कर माहौल साईं मय कर दिया। विधि विधान पूर्वक सायं आरती एवम प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।
उक्त अवसर पर मनोज कुमार, अशोक श्रीवास्तव, शिवम, शशांक, सम्राट, अभिनव, प्रियंका, रचना, भारत लाल, नीरज राजा, सुनील श्रीवास्तव श्रीवास्तव आदि भक्त उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment