बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर, ग्राम पंचायत आमा तृतीय में स्थित गौशाला तथा राजकीय गेहूँ क्रय केन्द्र सल्टौआ ए व बी (पकरी भीखी) का आकस्मिक निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण में उन्होने गौशाला पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें गोशवारा बनाकर अंकन किया गया है। उन्होने पाया कि गौशाला में कुल 30 पशु संरक्षित है तथा गौशाला के चारों तरफ बाउन्ड्रीवाल बनी है। पशुओं के खाने के लिए हौदी व पानी पीने के लिए टंकी बनी हुई है व हरे चारे के लिए बरसीम बोयी गयी है व भूसा घर बना है। निरीक्षण में उन्होने संतोश व्यक्त किया।
ग्राम प्रधान रामजनम, ग्राम विकास अधिकारी, गौशाला प्रभारी अनुरोध कुमार श्रीवास्तव ने डीएम को गौशाला के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।
राजकीय गेहूँ क्रय केन्द्र सल्टौआ ए व बी (पकरी भीखी) के निरीक्षण में उन्होने पाया कि केन्द्र पर गेहूँ क्रय किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसान अनरूद्ध, निवासी ग्राम बेलहरा का गेहूं क्रय किया जा रहा था, उन्होने बताया कि गेहूँ क्रय कराने में कोई समस्या नहीं है। विपणन निरीक्षक ने बताया कि जनपद के समस्त गेहूं क्रय की तुलना में इस केन्द्र पर अधिक गेहूँ तौल करवाया गया है। जिलाधिकारी ने विपणन निरीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन ग्राम के 10 से 12 किसानों से सम्पर्क कर, उनके गेहूँ का तौल करवाकर क्रय केन्द्र पर लाया जाय। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment