<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 29, 2025

पृथ्वी दिवस पर आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

गोरखपुर। पृथ्वी दिवस पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रकांती गुप्ता के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। राम कैलाश यादव ने आगंतुकत अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंचासीन अतिथि नरेंद्र शुक्ला, विवेक तिवारी, अजय  एवं ज्योति मिश्रा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में आए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान विशेष बैच लगाकर किया गया। नरेंद्र शुक्ला ने विज्ञान के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रचारित करने पर जोर दिया। भारतीय शास्त्रों में छिपे ज्ञान विज्ञान पर विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। विज्ञान प्रदर्शनी का यह कार्यक्रम अवनीश पाठक की देखरेख में संपन्न हुआ।

बालमुकुंद द्विवेदी के द्वारा अवनीश पाठक को अंग वस्त्र प्रदान किया गया। विद्यालय के शिक्षकों को बलरामपुर विज्ञान युद्ध क्लब के द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया। बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब के सदस्यों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर अनूप त्रिपाठी के द्वारा किया गया । पूर्व माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया ।

राजकुमार ने आधुनिक संयंत्रों के महत्व को बताते हुए विज्ञान के समुचित प्रयोग को जन-जन तक पहुंचाने की बात की ।

दिलीप ने इस विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए संस्था के गतिमान होने की बात की । ज्ञान प्रकाश राय ने कहा संस्कृत ज्ञान विज्ञान की जननी है इसमें छिपे तत्वों का उद्घाटन यदि हो तो शिक्षा एक नया ही रूप होगा । श्रीमती सुजीता ने कहा विज्ञान के द्वारा तकनीकी के ज्ञान से समाज एवं देश का विकास किया जा सकता है 

विवेक ने कहा विद्या प्राप्ति की जिज्ञासा गुरु चरणों में आस्था लोगों के प्रति सम्मान यदि कहीं एक जगह दिखता है तो वह है पूर्व माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय सेनावापार। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आराध्या शर्मा प्रथम स्थान , सुकन्या चौहान द्वितीय एवं दिव्या कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  भाषण में अन्वी शुक्ला ने प्रथम स्थान , दिव्य कनौजिया द्वितीय एवं पिंकी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में सिद्धि शुक्ला प्रथम, सृष्टि गोंड द्वितीय एवं अनन्या साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  श्लोगन लेखन में अदिति त्रिपाठी प्रथम स्थान, शिवांगी द्वितीय एवं प्रज्ञा विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त की रंगोली में अनामिका प्रथम स्थान,अंकिता गोंड द्वितीय एवं नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages