बस्ती। यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रौता चौराहा बस्ती के बच्चों ने हाई स्कूल की परीक्षा मे प्रिया कसौधन 92.66, सृष्टि शर्मा 92.16,रूचि 90.83, अलोक पाल 90.66, वंश गुप्ता 89.66, अभिनव गुप्ता 86.83 हिमांगी जायसवाल 86.33, ख़ुशी 86.33, रागिनी पटेल 86.33, आलिया अहमद अंसारी 86,आयूष चौधरी 85.66, अंकित कुमार 85.5 प्राप्त किया ।
इंटरमीडिएट की परीक्षा मे आशाराम 87.6, शुभम अग्रहरी 85.6 आदेश चौधरी 84.6,सृष्टि श्रीवास्तव 84.4, अभिनव चौधरी 84, सत्यम कुमार 83.2, सुशीला यादव 82.8, अनामिका जायसवाल 81.8, समीक्षा 81.8, अलका कुमारी 81.6, यश प्रकाश 81.4, शिल्पा अग्रहरि 81, सौरभ वरुण 80.8,आंचल प्रजापति 80.8, साक्षी पाण्डेय 80.8, दिनेश चंद्र 80.6 अंशिका 80.6 प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
No comments:
Post a Comment