बस्ती। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को महान क्रांतिकारी, भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक एवं दार्शनिक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले को उनकी जयन्ती पर याद किया गया । सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने ज्योतिबा फुले को नमन् करते हुये कहा कि उन्होने दलितों और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना की थी। इसका प्रमुख उद्देश्य शूद्रों-अतिशूद्रों को न्याय दिलाना, उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, उन्हें उत्पीड़न से मुक्ति दिलाना, वंचित वर्ग के युवाओं के लिए प्रशासनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना आदि शामिल था।
सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि उस समय महाराष्ट्र में जाति-प्रथा बड़े ही वीभत्स रूप में फैली हुई थी। स्त्रियों की शिक्षा को लेकर लोग उदासीन थे, ऐसे में ज्योतिबा फुले ने समाज को इन कुरीतियों से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए। उन्होंने महाराष्ट्र में सर्वप्रथम महिला शिक्षा तथा अछूतोद्धार का कार्य आरंभ किया था। पुणे में लड़कियों के लिए भारत का पहला विद्यालय खोला। ऐसे महान लोगों को सदैव याद करना चाहिए।
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, प्रवीण पाठक, जावेद पिण्डारी, मो. स्वालेह, विपिन त्रिपाठी, अंकुर गौतम, अजय यादव, हरीश गौतम, संजय गौतम, आर.डी. निषाद, इन्द्रावती शुक्ला, मो. सलीम, गीता भारती आदि ने ज्योतिबा फुले के योगदन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि उनकी समाज सेवा से प्रभावित होकर 1888 में मुंबई की एक सभा में उन्हे महात्मा की उपाधि से नवाजा गया। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सुरेन्द्र प्रताप चौधरी, देवेन्द्र सहाय, विकास कुमार, सुशील चौधरी, सीताराम वर्मा ने सपा की सदस्यता लिया। जिलाध्यक्ष ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुये नीति, कार्यक्रमों की जानकारी दी। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 13 अप्रैल को वी.पी. मण्डल और 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को सपा कार्यालय पर याद किया जायेगा।
महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले को नमन करने वालों में देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, शंकर यादव, तूफानी यादव, प्रशान्त यादव, श्याम सुन्दर यादव, रजवन्त यादव, जोखूलाल यादव, नितराम चौधरी, रहमान सिद्दीकी, जमीरूल्लाह, प्रदीप मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, युनूस आलम, अशोक यादव, विश्वम्भर चौधरी, संदीप राजभर, गिरीश चन्द्र, सुरेश यादव, सुभाष यादव, गुलाम गौस, राहुल सोनकर, मंगल निषाद, जहीर अंसारी, हनुमान गौड़, गौरीशंकर यादव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment