<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 29, 2025

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर दी पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि

बस्ती। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन उ.प्र. की ओर से सोमवार देर शाम कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स कक्ष से निकला कैंडल मार्च गांधी कलाभवन परिसर स्थित बापू की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।

नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने कहा सुरक्षा में हुई चूक के चलते 28 लोगों को जांन गंवानी पड़ी और परिवारों में अचानक मातम छा गया। आतंकियों को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने में भारत सरकार को देरी नही करनी चाहिये। यही निर्दोष निहत्थे पर्यटकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मीडिया प्रभारी डा. एल.के. पाण्डेय ने कहा दहशतगर्दो को धर्म व जाति के नजरिये से देखना ठीक नही है, उनका मकसद सिर्फ दहशत फैलाना है। भारत सरकार को कठोर फैसला लेना होगा।
कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, सुरेन्द्र नाथ, उपाध्याय, ओमप्रकाश मिश्र, रामशंकर चौधरी, राधेश्याम तिवारी, दीनानाथ शुक्ल, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, रामशब्द पाण्डेय, राजेश्वरी उपाध्याय, रामअजोरे यादव, रामप्रकाश सिंह, देवनरायन प्रजापति, मोतीलाल, छोटकुन प्रसाद, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, रमेशधर द्विवेदी, अंगीरा प्रसाद, डा. शीतल प्रसाद पाण्डेय, दिनेश श्रीवास्तव, योगेन्द्रनाथ यादव, रामधीरज यादव, दीनानाथ प्रसाद, शिवपूजन वर्मा, रामप्रसाद त्रिपाठी, रामभेज यादव, रत्नेश मिश्र, रामचन्द्र शुक्ल, डा. नरेन्द्र उपाध्याय, धर्मप्रकाश उपाध्याय, श्रीगोपाल त्रिपाठी, दिलीप श्रीवास्तव, सुरेशधर दूबे, प्रेमप्रकाश मिश्र, जंगबहादुर, सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव, रामदुलारे, हरीराम पाण्डेय, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव, पवन शुक्ल, चन्द्रप्रकाश, प्रदीप श्रीवास्तव, सिद्धनाथ पाण्डेय, रामकुमार, रमाकान्त मिश्र, सत्यराम चौधरी, सूर्यलाल, जोखू प्रसाद, देवी प्रसाद शुक्ल, सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ल, ंइंजी. रामचन्द्र शुक्ल, छोटेलाल यादव, हरिश्चन्द्र वर्मा, शारदा प्रसाद विश्वकर्मा, रामनरेश चौधरी, रामकुमार पाल, सन्तराम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages