<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 2, 2025

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में की गई जनसुनवाई


उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए। उज्जैन निवासी श्री अनुराग सोलंकी ने आवेदन दिया कि उनकी पैतृक भूमी ग्राम सुचाई तह. माकडौन में है, इस पर उनके चाचा ने फर्जी दस्‍तावेज के द्वारा भूमी का नामांतरण अपने नाम करा लिया गया है। इस पर तहसीलदार माकड़ोन को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। घटृटीया तहसील के ग्राम अम्‍बोदिया निवासी भैरूलाल ने आवेदन दिया कि उन्‍होंने सुचना के अधिकार के तहत उनकी पुर्वजों की भूमी का रिकार्ड मांगा था जो कि उन्‍हें आज तक नहीं मिला है। इस पर तहसीलदार घटृटीया को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। नागदा तहसील के भड़ला निवासी जगदीश ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर अनावेदकों द्वारा अवैध रूप से कब्‍जा किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार नागदा को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। घटृटीया तहसील के ग्राम बनड़ा निवासी पप्‍पुसिंह ने आवेदन दिया कि उनके ग्राम में सरपंच व सचिव के द्वारा शासकीय कार्य में अनियमितता की जा रही है। इस पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर, अपर कलेक्टर एमएस कवचे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages