बस्ती। बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने शनिवार को एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ सीओ सदर से वार्ता कर मांग किया कि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में गत 29 जनवरी 2025 को मदनलाल के संदिग्ध मामलों में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाया जाय।
बसपा अध्यक्ष अनिल कुमार ने एसपी को सम्बोधित पत्र देते हुये बताया कि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी अनुसूचित जाति दलित चन्द्रिका प्रसाद का छोटा पुत्र 19 वर्षीय मदनलाल गत 29 जनवरी 2025 को सामान खरीदने बाजार गया था, काफी खोजबीन के बाद 30 जनवरी को गडही के कीचड में उसकी लाश बरामद हुई। ऐसा लगता है कि रूपया छीनकर किसी ने मदनलाल की हत्या कर दिया और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से गड़ही में पानी भर दिया। मदनलाल की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी जोगिया गांव पहुंचे और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। अनेकों प्रार्थना पत्र देने के बावजूद अभी तक मुण्डेरवा पुलिस ने मदनलाल की हत्या मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया। मांग किया कि उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
बसपा अध्यक्ष अनिल कुमार, मुख्य मण्डल प्रभारी धर्मदेव प्रियदर्शी ने कहा कि यदि मुण्डेरवा पुलिस ने दलित मदनलाल की हत्या का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल न भेजा तो बसपा का संघर्ष न्याय मिलने तक अनवरत जारी रहेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से सीताराम शास्त्री, संजय धूसिया, अभिषेक कुमार गौतम, श्याम भवन, रामचेत ‘निराला’, चन्द्रिका प्रसाद, रामरती, चांदनी गौतम आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment