<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 13, 2025

कर्मचारियों के केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय मांगों के लिए बनी रणनीति कर्मचारी जल्द उतरेंगे सड़कों पर - कनौजिया विनोद बुद्धिराम


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशंस, राज्य कर्मचारी महासंघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय होटल में आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता कनौजिया विनोद बुद्धिराम प्रांतीय महामंत्री उत्तर प्रदेश फेडरेशन एवं संचालन राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष महासंघ गोरखपुर द्वारा किया गया। बैठक में रुपेश कुमार श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर द्वारा अवगत कराया गया कि पुरानी पेंशन बहाली, कोरोना काल में रोके गए 18 माह के डीए/डीआर तथा सेवानिवृत कर्मचारियों को आठवे पे कमीशन का लाभ न दिए जाने संबंधी विषयों को लेकर कर्मचारी परिवार आहत है तथा जल्द यदि सरकार द्वारा उक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अपने अधिकारों के लिए समस्त कर्मचारी संगठन एक जुट होकर एक आवाहन पर संयुक्त रूप से आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे । इसी विषय पर चर्चा करने हेतु विशेष रूप से बैठक आहूत की गई है। फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री द्वारा आस्वस्त किया गया कि कर्मचारी हितों के दृष्टिगत समस्त आवश्यक मांगों को लेकर फेडरेशन का प्रयास होगा कि समस्त संघों, परिसंघों, महासंघों को एकजुट कर उक्त मांगों के साथ-साथ आठवें पे कमीशन का गठन कर सेवारत तथा सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को समस्त लाभ दिए जाएं, मिनिस्ट्रियल संवर्ग को न्यूनतम 2800 ग्रेड पे अनुमन्य ने कराया जाए, पूर्व के तर्ज पर समस्त वरिष्ठ नागरिकों को रेल एवं राजकीय बसों में किराया में छूट प्रदान की जाए, समस्त संवर्गों की वेतन विसंगति तत्काल दूर की जाए, रिक्त पदों पर तत्काल भरतीयां कर जगहों को भर जाए, लेखा संवर्ग के तर्ज पर मिनिस्ट्रियल संवर्ग में भी निदेशालय का गठन किया जाए, कोरोना काल में रोके गए विशेष भत्तों को सचिवालय के तर्ज पर बहाल किया जाए, नलकूप चालकों के आवश्यक स्थानांतरण किए जाएं, जिलेदारों का प्रमोशन किया जाए, विथ मटेरियल कार्यादेश व अनुबंध तत्काल बंद किए जाएं, आदि मांग को लेकर सरकार को मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए तत्काल निराकरण कराए जाने हेतु अनुरोध किया जाएगा । समस्या का निदान न होने पर कर्मचारियों के हक और अधिकार के लिए एक बड़े आंदोलन की घोषणा जल्द की जाएगी । 

इस अवसर पर दीनानाथ त्रिपाठी जनपद अध्यक्ष एवं धीरेंद्र प्रताप भारती जनपद सचिव भंडार कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग, पंडित श्याम नारायण शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला जनपद मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, इमरान अली, अश्विनी शर्मा, पंडित अशोक पांडे, इजहार अली, बंटी श्रीवास्तव, वरुण बैरागी आदिगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages