<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 1, 2025

स्कूल चलो अभियान की रैली के साथ नये शैक्षिक सत्र का हुआ शुभारंभ


संत कबीर नगर। शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ आज जनपद में स्कूल चलो अभियान की रैली के साथ हुआ। प्रातः 10:00 बजे प्राचार्य डाइट धीरेंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद जनार्दन यादव द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय डीघा, प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय खलीलाबाद के साथ आसपास के विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों द्वारा हाथों में तख्ती लेकर जनमानस को जान जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान की रैली का आगाज किया गया। रैली का नेतृत्व कर रहे धीरेंद्र  त्रिपाठी प्राचार्य डाइट एवं अमित सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रैली का उद्देश्य शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय तक पहुंचना है। रैली की समाप्ति जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद के परिसर में हुई जहां पर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि  के रूप में जगत जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका खलीलाबाद, प्रधानाचार्य डाइट धीरेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजनन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत वह अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

कार्यक्रम के अगले चरण में विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा बालिकाओं को निशुल्क पाठ पुस्तिक का वितरण किया गया। इस कार्य में उनके साथ जगत जायसवाल, प्राचार्य डाइट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला सामानों सामुदायिक सहभागिता आदि समस्त उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के प्रारंभ कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हमारे लिए बड़े अफसोस की बात है कि इतने वर्षों में भी हम अपनी साक्षरता दर को शत प्रतिशत नहीं पूर्ण कर पाए हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम इस वर्ष शत प्रतिशत साक्षरता दर को प्राप्त करें। परिषदीय विद्यालयों को साथ प्रतिशत विद्यालय बनाने हेतु अपना योगदान दें।

प्राचार्य डाइट ने अपने उद्बवोधन में अभिभावकों एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि निपुुण विद्यालय एवं नामांकन में अपना व्यक्तिगत समय एवं सहयोग दें जिससे जनपद में शत प्रतिशत नामांकन प्राप्त किया जा सके।

अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतीत के रूप में जगत जयसवाल ने पत्र की हमें अपने स्थिति विद्यालयों को कॉन्वेंट की टक्कर देने योग्य बनना चाहिए जिससे कि हम समाज के सबसे निचले तपकों भी उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके अपने अतिथि उद्बबोधन में विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार द्वारा शिक्षा के लिए जो प्रयास किया जा रहे हैं वह सराहनीय है। जनपद में मुख्यमंत्री विद्यालय योजना प्रारंभ हो चुका है इसके तहत एक कंपोजिट विद्यालय जो कक्षा 1 से 12 तक संचालित होगा एक ही परिसर में बनाया जा रहा है, शीघ्र अतिशीघ्र कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को शत प्रतिशत उच्चीकृत किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। हमें बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि एक बालिका के शिक्षित होने का तात्पर्य पूरे परिवार के शिक्षित होने से है। इस अवसर पर बरेली में  मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी माननीय अतिथियों के साथ बच्चों द्वारा भी देखा गया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रेश पांडेय जिला व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया।

स्कूल चलों अभियान की शुरुवात बेसिक शिक्षा सत्र के प्रथम दिन हुआ। बच्चों कों तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया गया। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें यह संकल्प शिक्षा अधिकारीयों ने लिया।

शिक्षा सत्र के प्रथम दिन विद्यालयों में बच्चों कों आत्मबल से मजबूत करते हुए आपदा से निपटने के तरीके बताये गए। बच्चों के माध्यम से घर- घर अभिभावकों प्रचार समाग्री भेजा गया। जिससे जागरूक हों सके और विषम परिस्थितियों से निपट सके। लू से कैसे बचाव करें के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages