जिला अध्यक्ष कुंदन लाल वर्मा ने कहा कि इस बन्दी का उद्देश्य आतंकवाद के विरूद्ध वातावरण सृजित करना है।
बन्दी को सफल बनाने में जिला महामंत्री मनोज सर्राफ, प्रभात सोनी, सपन सर्राफ, नगर अध्यक्ष राकी सोनी, ओमनाथ सर्राफ, विष्णु सोनी, मणिनाथ, मनीष अग्रवाल, बब्लू सोनी, रामजी बरनवाल, मोती सर्राफ, रितेश सोनी, दिनेश सोनी चन्दन सर्राफ, सूरज सोनी, विश्वनाथ वर्मा, कल्लू गुप्ता, शिव, गोपाल सर्राफ, मोहन सोनी, वैभव गुप्ता, पंकज सोनी, राजू सोनी, दिवाकर रोहित कपूर, सचिन, बेदानन्द, संजय गुप्ता, विश्वनाथ सोनी शुभम, श्याम कुमार, सुजीत सोनी, टुनटुन सोनी, विजय कुमार, विनोद सर्राफ विरेन्द्र कुमार, अमरनाथ सोनी, हरिमोहन, रामकृष्ण, ऋषि वर्मा, सूर्य प्रकाश, मो० सैफुल, संतोष सोनी, आलोक कुमार, शतीष कुमार, विवेक, कृष्णकान्त सोनी, राकेश सोनी, पप्पू सर्राफ ,रामचन्दर सर्राफ, शिद्वान्त जायसवाल, अबीर सेठ, गुड्डू सोनी, अंकुश ,तानाजी, बसन्त कुमार, आनन्द कुमार सहित अनेक लोगो ने योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment