<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 25, 2025

आतंकी हमले के विरोध में बस्ती में बंद रहे स्वर्ण व्यापारियों के प्रतिष्ठान

बस्ती। शुक्रवार को सर्राफा एवं स्वर्ण व्यवसायी संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष कुन्दन वर्मा के संयोजन में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि व्यक्त करने के साथ ही बस्ती शहर के साथ ही जनपद के विभिन्न हिस्सों में स्वर्ण व्यापारियों ने अपनी - अपनी दूकाने बंद रखी। शादी विवाह के मौसम में दूकानों के बंद होने से लोगों को असुविधा हुई। लगभग 3 करोड़ रूपये का कारोबार प्रभावित हुआ। संघ पदाधिकारियों ने एक स्वर से केन्द्र सरकार से मांग किया कि आतंकवाद के समूल नाश के लिये केन्द्र सरकार  प्रभावी कदम उठाये।




जिला अध्यक्ष कुंदन लाल वर्मा ने कहा कि इस बन्दी का उद्देश्य आतंकवाद के विरूद्ध वातावरण सृजित करना है।
बन्दी को सफल बनाने में जिला महामंत्री मनोज सर्राफ, प्रभात सोनी, सपन सर्राफ, नगर अध्यक्ष राकी सोनी, ओमनाथ सर्राफ, विष्णु सोनी, मणिनाथ, मनीष अग्रवाल, बब्लू सोनी, रामजी बरनवाल, मोती सर्राफ, रितेश सोनी, दिनेश सोनी चन्दन सर्राफ, सूरज सोनी, विश्वनाथ वर्मा, कल्लू गुप्ता, शिव, गोपाल सर्राफ, मोहन सोनी, वैभव गुप्ता, पंकज सोनी, राजू सोनी, दिवाकर रोहित कपूर, सचिन, बेदानन्द, संजय गुप्ता, विश्वनाथ सोनी शुभम, श्याम कुमार, सुजीत सोनी, टुनटुन सोनी, विजय कुमार, विनोद सर्राफ विरेन्द्र कुमार, अमरनाथ सोनी, हरिमोहन, रामकृष्ण, ऋषि वर्मा, सूर्य प्रकाश, मो० सैफुल, संतोष सोनी, आलोक कुमार, शतीष कुमार, विवेक, कृष्णकान्त सोनी, राकेश सोनी, पप्पू सर्राफ ,रामचन्दर सर्राफ, शिद्वान्त जायसवाल, अबीर सेठ, गुड्डू सोनी, अंकुश ,तानाजी, बसन्त कुमार, आनन्द कुमार सहित अनेक लोगो ने  योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages