<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, April 28, 2025

किसी भी परीक्षा के लिए मेहनत और लगन जरूरी - उत्कर्ष श्रीवास्तव

उत्कर्ष श्रीवास्तव का आईपीएस में चयन होने पर सिक्ख वेलफेयर सोसायटी एवं चित्रांश क्लब ने किया भव्य स्वागत


बस्ती। स्व0 केशव लाल श्रीवास्तव के पौत्र, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र उत्कर्ष श्रीवास्तव के आई.पी.एस. चयन होने पर बस्ती शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने हरदील अजीज उत्कर्ष श्रीवास्तव का स्वागत किया गया। पूर्वांचल सिक्ख बेलफेयर सोयाइटी उ0प्र0 एवं चित्रांश क्लब के संयुक्त संयोजन में स्थानीय होटल में सप्रेम भेंट एवं स्वागत कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरदार जगबीर सिंह ने दादा जी और पिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि किन परिस्थितियों में उन्होंने संघर्ष करते हुए पालन पोषण किया। पढ़ाई लिखाई लगन से करने का आज यह परिणाम दिखाई दिया है। वे प्रशंसा के पात्र है। हम यही चाहते है की वे शासकीय सेवा में रहकर परिवार राष्ट्र एवं सामाज का नाम रोशन करें। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित चित्रांश क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा इस होनहार युवक ने समाज का नाम जो रोशन किया है यह बधाई के पात्र है।

आई.पी.एस. में चयन होने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि किसी परीक्षा के लिए मेहनत, लगन बहुत जरूरी है हम देश और समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में अमृत पाल सिंह सनम, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अजय पटेल, राजेन्द्र सिंह काका, अखिलेश कुमार शुक्ला मन्टू, मुकेश श्रीवास्तव, नितेश, अनिल कुमार पाण्डेय, अमर सोनी, दमन प्रीत सिंह, अमृतपाल डिप्टी, सरदार शैंकी सिंह, सर्वजीत सिंह शानू, जी रहमान, शेष नरायन गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages