बस्ती। ग्राम पंचायत बनगावा प्रथम बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम प्रधान विद्यावती देवी पत्नी राम बुझारत द्वारा अपने पुत्र विकास चौधरी और पुत्री पूजा चौधरी के नाम पर मनरेगा जाब कार्ड बनवाकर सरकारी धन के दुरूपयोग का मामला सामने आया है। बायपोखर निवासी दयाराम पुत्री बद्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने और सरकारी धन का लगभग एक लाख 5 हजार रूपये की रिकबरी कराकर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।
दयाराम पुत्री बद्री प्रसाद ने ग्राम पंचायत में कराये जा रहे खण्डजा, नाली निर्माण आदि का भी भौतिक जांच कराये जाने का आग्रह विभागीय अधिकारियोें से किया है। दयाराम ने पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान की पुत्री पूजा चौधरी का विवाह लगभग 8 वर्ष पूर्व हो गया और वह अपोलो विद्यालय मिश्रौलिया में अध्यापिका भी है। इसके बावजूद वह मनरेगा जाब कार्ड से धन निकासी कर रही है। दयाराम द्वारा शिकायत किये जाने से ग्राम प्रधान नाराज है। विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई भी नहीं की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ग्राम प्रधान के पुत्र विकास चौधरी द्वारा दयाराम को मारने पीटने के साथ पूर्व में ही धमकियां दी गई हैं जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से किया था किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दयाराम ने अधिकारियों से मांग किया है कि मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही प्रभावी कार्यवाही कर धन की रिकबरी कराते हुये उसके जान माल की रक्षा कराया जाय।
No comments:
Post a Comment