वक्फ कानून का विरोध करने वाले गरीब मुसलमानों के हितैषी नही- जगदम्बिका पाल
बस्ती। गुरूवार को शास्त्री चौराहे पर डुमरियागंज के सांसद जेपीसी के चेयरमैन जगदम्बिका पाल का पार्टी नेताओ, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। स्वागत के दौरान सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक और वोट बैंक के कारणो से वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोग गरीब और जरूरतमंद मुसलमानो के विरोधी है। कहा कि वक्फ कानून पूरी तरह से पारदर्शी है और लम्बे अध्ययन, व्यापक बहस के बाद इसे कानून का रूप मिला है। अब वक्फ की जमीनों का मनमाना दुरूपयोग नही होने पायेगा।
जेपीसी के चेयरमैन जगदम्बिका पाल का स्वागत करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, धीरेंद्र शुक्ला, जेपी तिवारी, हरीश सिंह, सरोज मिश्रा, राम आधार पाल, गोपेश पाल,सिद्दार्थ शंकर मिश्रा,सरदार कुलविन्दर सिंह,दिनेश पाल, अशोक पाल, के. के श्रीवास्तव, रतन बाला श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, रमेश चौधरी, आयुष सिंह, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, कायस्थ सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, डा० अजीत सिंह, सौरभ मालवीय, अनुपमा खरे, मनीष पाण्डेय, विजय पाण्डेय, दीपक गौड़, नितेश श्रीवास्तव, ओंकार सिंह, सचिन शुक्ला, दुर्गेश कुमार, लवकुश चौधरी, चन्द्रेश चौधरी पिंकू पाल के साथ ही भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment