मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) में एक बाघिन मृत पाई गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। रिजर्व के ‘फील्ड डायरेक्टर’ रवींद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को केटीआर के किसली रेंज के अंतर्गत जामुन टोला इलाके में बाघिन का शव देखा गया।
उन्होंने बताया कि बाघिन के शव के अंग पूरी तरह सुरक्षित पाए गए। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के प्रोटोकॉल के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका निपटान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment