गोरखपुर। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी कार्यक्रम स्थल गोरखपुर क्लब में मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे।
बाबा साहब जी के जन्म जयंती के पखवाड़ा कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर
(13 अप्रैल-25 अप्रैल 2025 ) कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को गोरखपुर क्लब में" संगोष्ठी " कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज उपस्थित रहे ।
उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता का संदेश देने वाला भारत का संविधान 140 करोड़ भारतवासियों को उत्तर से दक्षिण तक पूरब से पश्चिम तक आज अगर एक सूत्र में बांधने में सफल हुआ है तो इसका श्रेय बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को जाता है उन्होंने ऐसा संविधान दिया जो भारत के प्रत्येक नागरिक को सम्मान देता है एक साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश में चार बार शासन करने का अवसर प्राप्त हुआ था यह लोग अपने शासनकाल में गरीबों को मकान नहीं दे पाए जमीन का पट्टा नहीं दे पाए ,अनुसूचित जाति की छात्रवृत्ति इन्होंने 2015-16 में रोक दी थी।
बाबा साहब के नाम पर लोक लुभावन नारे देने वाले भाषण देने वाले तो अनेक आएंगे लेकिन बाबा साहब के मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करने वाला उनके प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने वाला अगर कोई एक दल है तो वह भारतीय जनता पार्टी है ।
26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की शुरुआत 2015 से पूरे देश में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
कांग्रेस ने देश में सर्वाधिक समय तक शासन किया मगर बाबा साहब का एक भी स्मारक नहीं बनाया।
भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर जी का समतामूलक समाज के निर्माण के लिए समर्पित था वंचितों, दलितों और कोटि-कोटि मानवों को अधिकार दिलाना उनका संकल्प था। वें सामान्य मनुष्य नहीं, बल्कि एक महामानव थे। बाबा साहेब का मिशन देश का मिशन है, वह व्यक्ति का मिशन नहीं है, भारत की मजबूती का मिशन है एकता और अखंडता का मिशन है भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाने का मिशन है । बाबा साहेब के संकल्पों को पूर्ण करने हेतु डबल इंजन सरकार पूर्णत प्रतिबद्ध है।
भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों का पंच तीर्थ के रूप में विकास किया गया है।
महू, मध्य प्रदेश बाबा साहेब की जन्म भूमि, लंदन में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल बाबा साहेब की शिक्षा भूमि, नागपुर महाराष्ट्र बाबा साहेब की दीक्षाभूमि, मुंबई महाराष्ट्र बाबासाहेब की चैत्य भूमि, दिल्ली बाबा साहेब की महापरिनिर्वाण भूमि, स्वदेशी रूप से विकसित नए भुगतान ऐप भीम ( भारत इंटरफेस फॉर मनी ) का नाम भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा गया है। इस ऐप के माध्यम से सबसे गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के व्यवसाय को प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार ने ऐसी कई योजनाएं शुरू की है जिनका मूल उद्देश्य अनुसूचित वर्ग का कल्याण है ताकि परंपरागत रूप से पिछड़े हुए इस वर्ग के लोग सबल बन सके उनके आत्म सम्मान में वृद्धि हो और वह समाज और देश की प्रगति में बराबर के साझेदार बन सके।
स्टैंडअप इंडिया योजना अनुसूचित जाति जनजाति के युवाओं तथा महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए ऋण सीमा 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक पीएम - अजय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों की सामाजिक परिवेश के आधारभूत एवं अवसरचनात्मक शैक्षणिक आर्थिक एवं कौशल विकास हेतु प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) संचालित की जा रही है।
अनुसूचित जाति की बहुलता वाले गांव में पर्याप्त और अवसंरचना और अपेक्षित सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु आदर्श ग्राम योजना।
अनुसूचित जातियों में साक्षरता बढ़ाने और स्कूलों एवं उच्च शैक्षिक संस्थानों में उनके नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रावास योजना।
डबल इंजन की सरकार की योजनाएं अनुसूचित वर्ग को लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री सवनिनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, अटल पेंशन योजना जैसी अनेक योजनाएं।
प्रदेश की सभी सरकारी कार्यालय में डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य।
कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नामकरण पुनः डॉ भीमराव राम जी अंबेडकर राज्यकीय चिकित्सा महाविद्यालय।
प्रदेश में 264 राज्यकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है इनमें 188 बालक छात्रावास तथा 76 बालिका छात्रावास है छात्रावासों में अनुसूचित जाति जनजाति की विद्यार्थियों को निशुल्क आवासीय व्यवस्था दैनिक समाचार पत्र प्रतियोगी पत्रिकाएं फर्नीचर बिजली आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
32,49,854 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए र 708.49 करोड़ पूर्वदशम छात्रवृत्ति।
जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में निर्धन प्रतिभावान छात्रों को उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाती है इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति जनजाति के 60% छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था है।
अंबेडकर सामाजिक इनोवेशन इनक्यूबेशन मिशन के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए वेंचर कैपिटल फंड।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन और कार्यों को सम्मानित करने और उनके आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ अम्बेडकर जी की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया, जिससे देश भर में उनके जन्मदिन को सम्मानित किया जा सके।
पंचतीर्थ : प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ अम्बेडकर जी के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया, जिनमें उनके जन्मस्थान, शिक्षा के स्थान और अन्य महत्वपूर्ण स्थल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं।
संचालन अनूसूचित मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने किया।
स्वागत भाषण महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव ने किया।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह,सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रोफेसर चंद्रशेखर पूर्व कुलपति राजा महेंद्र सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, विश्वनाथ प्रसाद पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित वर्ग आयोग, डॉ दिनेश चंद्रा संयुक्त सचिव आइ. एम. ए, राम सकल भास्कर अधिवक्ता, दिवाकर चौधरी अध्यक्ष जिला रजत धोबी सुधार संघ, प्रेम पराया कला जगत, प्रदेश उपाध्यक्ष अनूसूचित जाति मोर्चा अनुराग मझवार, अनूसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूसूचित मोर्चा अमृतलाल भारती, महानगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी जीतू, दीपक कुमार, अखिलेश आर्या, बृजमोहन, अनिल कन्नोजिया, संदीप मझवार, हरिनाथ भाई, ओम प्रकाश सोनकर, दशरथ प्रसाद, चित्रा देवी पासवान, सुचिता पासवान, सुनीता पासवान सहित अनूसूचित समाज के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment