<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 19, 2025

बुलंदशहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश को पकड़ा, अवैध हथियार बरामद

बुलंदशहर। बुलंदशहर के नवागत एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के चार्ज संभालते ही पुलिस अलर्ट मोड़ है। इसी क्रम में कोतवाली देहात पुलिस की बाइक सवार शातिर बदमाश के साथ देहात क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने की वजह से घायल हुआ है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की बाइक भी बरामद की है।

बुलंदशहर की कोतवाली देहात पुलिस वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत देहात क्षेत्र के अनूपशहर रोड़ हजरतपुर बम्बे के पास पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चौकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार 1 संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर बम्बा पटरी की ओर भागने लगा। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने की वजह से बदमाश घायल हुआ है।
- बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान भवनेश उर्फ अंकुर उर्फ तुषार पुत्र नन्दकिशोर निवासी ग्राम डयौटी थाना बछरायूं जनपद अमरोहा के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, कारतूस व दिल्ली से चोरी की बाइक बरामद हुई है। बदमाश भवनेश का लंबा आपराधिक इतिहास है। भवनेश पर यूपी और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज है। 
- पुलिस की कार्रवाई पर क्या बोले अधिकारी?
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी अनूपशहर रोड से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया जिस पर वह अपनी बाइक नहर पटाने की तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक सवार का पीछा किया। पुलिस से खुद  को घिरता देख बदमाश पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश भवनेश घायल हो गया। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages