<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 12, 2025

भव्यता के साथ मनाया गया श्री चित्रगुप्त व प्रभु हनुमान जी का प्रकट उत्सव


गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा परिषद, मां अकलेश शक्ति सदन परिवार , श्री अशोक ऐश्वरम विला व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में यहाॅं श्री अशोक ऐश्वरम विला सभागार में भारी संख्या में उपस्थित चित्रांश जनों ने भगवान श्री चित्रगुप्तजी महाराज व् प्रभु हनुमान जी के प्रकट उत्सव पर की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सभी परिवारों के सदस्यों ने कलम-दावात की विशेष पूजा भी की, महा आरती हुई और प्रसाद वितरण भी किया गया।

         इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्तजी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडश पूजन किया गया। कायस्थ समाज के भारी संख्या में चित्रांश परिवारों ने हिस्सा लिया। ततपश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद सामूहिक रूप से हवन और महाआरती का कार्यक्रम भक्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। अन्त में सभी लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण हुआ। इसके उपरान्त आस-पास के मन्दिर के समीप अपने पूर्वजों, मां अकलेश व कायस्थ रत्न लोकप्रिय राजनेता व समाजसेवी स्व. डॉ अशोक जी की स्मृति में असहायो मे फल व प्रसाद बाटी गई।

         इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए समाजसेवी दुर्गा प्रसाद, ई .प्रदीप कुमार  व डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, रेलवे एक्टिविस्ट इं.रंजीत कुमार व इं. संजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जहाॅं तक कायस्थ समाज की बात है, इस समाज ने आरंभ से ही अपनी क्षमता व प्रतिभा से पूरे राष्ट्र को सशक्त बनाने की कोशिश की है और कभी अपने लिए संघर्ष का रास्ता नहीं चुना बल्कि देश के विकास में अपना हर सम्भव योगदान करता रहा व सर्व समाज को लेकर चला है यह समाज, समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे सहायता पहुंचे यही सोच रखता है।

 कार्यक्रम का सफल संचालन ई रंजीत कुमार ने व् सभी का परिचय ई. संजीत श्रीवास्तव ने कराया। 

 इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन, अरुण ब्रह्मचारी,  चित्रांश संदीप श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव पंकज, अरुण श्रीवास्तव, संतोष जी, विजय कुमार "मोनू", महेश, धर्मेंद्र, डॉक्टर मेजर अमित श्रीवास्तव , मनीष सिंह, अवनीश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ किरण, अर्चना, डॉ. विभा, निवेदिता, स्मिता ,मनीषा, अरुण श्रीवास्तव, निर्मल, अविनाश , सूर्यभान, मनीष चन्द ,अनिल जी, डाॅ0 पी़0सी0श्रीवास्तव, प्रसिद्व चिकित्सक डाॅ0 पी के श्रीवास्तव, मनजीत कुमार, इंजीनियर अनुभव  जी, पंकज सहित भारी संख्या में हर वर्ग हर तबके के लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages