गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण पूर्व में निरस्त/शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ियाँ अपने निर्धारित मार्ग एवं समय से पूर्ववत चलाई जायेंगी। संचलन बहाल होने वाली गाड़ियाँ- -लखनऊ जं. से चलने वाली 55345 लखनऊ जं.-कासगंज सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण/शार्ट ओरिजिनेशन समाप्त कर संचलन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी 30 अप्रैल, 2025 से लखनऊ जं. से अपने निर्धारित मार्ग पर चलाई जायेगी।
किनारा-कासगंज से चलने वाली 55346 कासगंज-लखनऊ जं. सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण/शार्ट टर्मिनेशन समाप्त कर संचलन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी 29 अप्रैल, 2025 से अपने निर्धारित मार्ग पर चलते हुये लखनऊ जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
No comments:
Post a Comment