नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में पेश कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ विधेयक को पेश किया। बता दें कि इस विधेयक को लोकसभा में पास कराने के लिए बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा था। वहीं इस बिल के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों ने मंगलवार शाम संसद भवन में एक बैठक की। इसी के साथ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को ही अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर अगले तीन दिनों तक लोकसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पेश किया वक्फ बिल
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को बुधवार को लोकसभा में विचार करने के लिए पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दोपहर 12 बजे लोकसभा में इस बिल को पेश किया। बता दें कि इस बिल को लोकसभा में पेश करने के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को पूरे दिन सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया था। जिसे लेकर पार्टी ने व्हिप जारी किया है।
- जानें क्या है वक्फ बिल और क्यों है इसे लेकर विवाद?
बता दें कि केंद्र सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उसके प्रशासन में सुधार करना चाहती है। यह बिल वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन करता है, इस बिल में वक्फ की परिभाषा को अपडेट करना, पंजीकरण प्रक्रिया में सुधार के साथ तकनीक का उपयोग बढ़ाना भी शामिल है। लेकिन इसे लेकर विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है। विपक्ष का कहना है कि यह बिल असंवैधानिक है और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को कमजोर करता है।
No comments:
Post a Comment