बस्ती। अधिवक्ता अभिषेक कुमार मिश्र ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल, बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरीजोत मुहल्ले में चल रहे ड्रीमटी इंटरनेशनल स्कूल के मान्यता की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कराये जाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में अधिवक्ता अभिषेक कुमार मिश्र ने कहा है कि संजय सिंह पुत्र शिवकोमल सिंह द्वारा संचालित ड्रीमटी इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कक्षा 9 और 10 की मान्यता न होने के बावजूद बिना अभिभावकों को अवगत कराये बच्चों का धडल्ले से प्रवेश लिया जाता है और अयोग्य शिक्षकों द्वारा कक्षाओं का संचालन होता है। अनेक अभिभावक और छात्र इसका आये दिन शिकार हो रहे हैं। पत्र के द्वारा मांग किया गया है कि ड्रीमटी इंटरनेशनल स्कूल के मान्यता की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कराया जाय जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न होने पाये।
No comments:
Post a Comment