बस्ती। बाबा साहब जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के मस्जिदिया में सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्रसेन राव, श्रीकान्त भास्कर, भरत कुमार जयमल, राजेश कुमार, चिरंजीवलाल के संयोजन में गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डा. वी.के. गौतम ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलितों के महान नेता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित उत्थान के लगा दिया। उन्होंने हमेशा समानता की बात की फिर चाहे वह मानवों के बीच समानता की बात हो या फिर कानून के समक्ष समानता की। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि के.पी. राठौर, फिरंगी प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया और कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इसे स्वीकार कर बाबा साहेब के अधूरे सपनोें को पूरा करने के लिये आगे बढना होगा। बुद्धि प्रकाश, ई. अमरनाथ, ई. सत्य प्रकाश भारती, राम मनोहर, वेद प्रकाश मणि, अनूप कुमार आदि ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बच्चोें ने बाबा साहब पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। बाबा साहब पर केन्द्रित कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. अम्बेडकर शिक्षा समिति के संस्थापक दिग्विजय कुमार, अशोक सम्राट, योगेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, श्रवण भास्कर, भूपेन्द्र कुमार, यशवन्त कुमार, विपिन कुमार, चिरंजीव लाल, सुनील कुमार, उमाशंकर, अवनीश, प्रदीप कुमार, सुगन्ध बौद्ध, अनिल के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। मिशन गायक सोनू सांवरिया, बलवन्त भारती, दीप माला भारती और साथियों ने बाबा साहब पर केन्द्रित गीत प्रस्तुत कर उनके संदेशों को पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment