<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, April 3, 2025

प्रार्थना व पुष्पवर्षा के साथ शुरू हुआ राजन इण्टर नेशनल एकेडमी नया शैक्षणिक सत्र

- छात्रों का समग्र विकास हमारा लक्ष्य : शिखा चतुर्वेदी

बस्ती। गुरूवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के नवीन सत्र का आरम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूर्वान्चल के मालवीय पं. सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्पार्चन से आरम्भ हुआ। प्रबंधक निदेशक शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय, प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी और एकेडमी के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने छात्रों को चंदन लगाकर पुष्पवर्षा करते हुये उनका स्वागत किया।
नवीन सत्र के आरम्भ अवसर पर  प्रबंधक निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि गुरूजनों के प्रयास, अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है कि चौथे वर्ष में प्रवेश कर रहे एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में विश्वास अर्जित किया है। कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्र का समग्र विकास करना है। केवल किताबों से ज्ञान नहीं मिलता। समर्थ गुरू छात्रों का जीवन बदल देते हैं। कहा कि बेहतर शिक्षा के लिये अत्याधुनिक संसाधनों की कमी नहीं होने पायेगी। इस अवसर पर उपस्थित छात्रांे और विद्यालय परिवार के सदस्यों का मुंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर जितेंद्र यादव ,पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, आकृति पाण्डेय, तहजीब फातिमा, अर्चना पटेल, अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, कोमल गुप्ता, आशीष कसौधन, प्रेरणा सिंह, प्रभात त्रिपाठी, साक्षी मिश्रा, दीपाली वर्मा, माया शुक्ला, सिमरन गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरामी, वेदिका गुप्ता, शिक्षा बरनवाल, रिया दुबे, खदीजा परवीन, अंजलि चौरसिया, अमित मिश्रा, राम स्वरूप यादव, सौरभ पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, रचित गुप्ता, मनजीत सिंह, संजय तिवारी, मोहम्मद सारिक, कुशाग्र मिश्रा, दीप कमल सिंह, गोपाल सिंह, किरण के विस्टन, ज्वैल थॉमस,शिवांश उपाध्याय, शुभम पटेल, रवि प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी, गौतम प्रकाश, विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages