संतकबीर नगर। संत कबीर नगर के संस हॉस्पिटल में 8 अप्रैल को हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट/नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। मौत को लेकर तरह-तरह की आशंका जताई जा रही थी। संतकबीर नगर की पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि अभियुक्त रामजीत भारती उर्फ रामजी राव पुत्र रामचरित्र ने बताया कि उसका अपनी रिसेप्शनिस्ट/नर्स ममता चौधरी पुत्री रामभवन चौधरी ग्राम पहुरा थाना पुरानी बस्ती से प्रेम प्रसंग था। लेकिन इधर वह हॉस्पिटल के एक अन्य कर्मचारी अभिषेक से बात कर रही थी। रामजी राव ने इसके लिए मना किया लेकिन वह नहीं मानी जिससे नाराज होकर उसने ममता को छत पर बुलाया और मना किया न मानने पर दो तीन थप्पड़ मारा और गला दबाया। लेकिन मुझे इस बात का बहुत गुस्सा था अगले दिन सुबह करीब 07.00 बजे मैं मौका पाकर उसके कमरे में गया, उस समय लाईट भी कटी थी और सीसीटीवी कैमरा भी बन्द था । मैने ममता की गला दबाकर हत्या कर दी तथा कमरे के दरवाजे को ऊपर हाथ अन्दर डालकर सिटकिनी बन्द कर दिया और अपने कमरे में आकर सो गया। कुछ देर बाद साजिया खातुन व हास्पिटल के अन्य कर्मचारियों द्वारा ममता के कमरे मे सोये रहने की बात मुझे बतायी तो मैने जाकर ममता के मृत्यु को सामान्य रुप देने के लिए ऊपर से ही दरवाजे की सिटकिनी खुलवाकर ममता को इलाज के लिए बेड पर लिटाया और इसकी सूचना उसके घर वालों को दिया और ममता मोबाईल लेकर मौके से अपने को बचने के लिए फरार हो गया ।
अभियुक्त रामजीत भारती उर्फ रामजी राव पुत्र रामचरित्र निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को कांटे हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment