बस्ती। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी निंदा की जाये कम है। यह बातें चित्रांश क्लब के जिलाध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव ने कही। वे हमले में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये कैंडल जलाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त शास्त्री चौक पर क्लब के पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रकाश मोहन ने कहा आतंकियों ने एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों को ऐसा घाव दिया है जिसका बदला लेना समय की मांग है। भारत सरकार को चाहिये दुश्मन को घर में धुसकर मारे और इस कायरना हमले का बदला ले। महिला विंग की अध्यक्ष लक्ष्मी अरोरा ने कहा पूरा देश आतंकियों की कायरतापूर्ण कार्यवाही से स्तब्ध है। देशवासियों में गुस्सा है और लोग आवाज में बदले की कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे हैं। क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा जम्मू कश्मीर में छुट्टियां मनाने गये पर्यटकों पर हमला निहायत कायरतापूर्ण है, भारत इस हमले का जवाब देने में सक्षम है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रूपेश श्रीवास्तव, लवप्रकाश गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, अतुल चित्रगुप्त, अमृतपाल सिंह सनम, जी रहमान, अयाजुर्रहमान, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सुबोध बोस, डा. वीके. श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, रनदीप माथुर, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दिक्षित, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, संज्ञा श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, रूमी बाधवा, शैल पाण्डेय आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment