जम्मू-कश्मीर। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का मंगलवार को दौरा किया और सुरक्षा स्थिति तथा सैन्य बलों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अभियानों में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने पर जोर दिया। भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सुरक्षा स्थिति और परिचालन तत्परता का मूल्यांकन करने के लिए उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया।’’
सेना प्रमुख ने सैनिकों से भी बातचीत की तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने में उनके अदम्य साहस और दृढ़ता की सराहना की। सेना ने कहा, ‘‘उन्होंने अभियानों में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
No comments:
Post a Comment