कृषक चीनी मिल की योजनाओं का लाभ लें - गगन पांडे
बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली के जोन कार्यालय नगर बाजार बस्ती से कृषको को दवा छिड़काव हेतु स्प्रे मशीन का वितरण सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने किया साथ में क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह, जोन इंचार्ज जगबीर शाही उपस्थित रहे । सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कृषकों से कहा कि चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी की पहल पर कृषक हितों में अनेक प्रकार की लाभकारी योजना चीनी मिल के द्वारा जारी की गई है । जिसका कृषक लाभ लें और अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें। अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 15023, 14201, 13235 की बुवाई ट्रेंच विधि से करें । बारिश अच्छी हो गई है कृषक खेत में सल्फो जिंक और यूरिया का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे पेड़ी और पौधे का विकास तेजी से होगा कृषक को अधिक लाभ होगा पैदावार अच्छी होगी कृषक सुबह और शाम अपने खेत में निगरानी करें यदि खेत में कहीं भी रोग फसल में दिखाई देता है तो आप तत्काल अपने क्षेत्रीय कार्यालय से दवा ले सकते हैं । गन्ना सुपरवाइजर गांव-गांव में कृषक की मांग के अनुसार दवा और गन्ना बीज उपलब्ध कर रहे हैं। स्प्रे मशीन लेने वाले कृषक सूर्यनाथ चौधरी, रामबहार चौधरी, राजेंद्र यादव, अवधेश यादव, प्रेमचंद यादव, अशोक तिवारी, राम प्रकाश तिवारी, जयशंकर पांडे, अभय नाथ, अनिरुद्ध यादव, अवनीश पांडे, प्रमोद चौधरी ,संतराम चौधरी आदि कृषकों को वितरण किया गया कार्यक्रम में चीनी मिल के सुपरवाइजर लक्ष्मी उपाध्याय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment