बस्ती। थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में 05 अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जनपद बस्ती के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में हुई चोरियों का अनावरण किया गया।
थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में मुखबीर की सूचना पर 04 अभियुक्तों शिखर सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी धनेसरपुर थाना वजीरगंज जनपद- गोण्डा उम्र करीब 19 वर्ष, छोटू सिंह उर्फ ओम सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी बानेपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 21 वर्ष, सूरज सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी छतौना थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष, शिवपूजन चौहान उर्फ बुधई पुत्र रामदुलारे चौहान निवासी छतौना थाना- छावनी जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष को थाना छावनी क्षेत्रांतर्गत बबुरहवा अंडर पास से गिरफ्तार कर पूछताछ के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में हुई चोरियों का अनावरण किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर ग्राम छतौना में बने अन्त्येष्ठि स्थल से कुछ दूरी पर लगी गेहूं की फसल में नदी के किनारे से चोरी का सामान बरामद किया गया। एक अभियुक्त ओम सिंह द्वारा बताया गया कि चोरी के कुछ आभूषण हम लोग थाना नवाबगंज जनपद-गोण्डा कस्बा में सोने की दुकान पर ले जाकर एक सोनार निजामुद्दिन पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला मुट्ठीगंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के यहां 35000 रुपये में बेचे थे, जो रूपया मिला था, उसको हम लोग बराबर-बराबर आपस में बांट लिए तथा खर्च कर दिये। इस पर निजामुद्दीन उपरोक्त को पूछताछ हेतु थाना स्थानीय पर लाया गया, जिनके द्वारा स्वीकार किया गया कि मैनें उक्त के द्वारा लाये गये चोरी के सामान को खरीदा था। चोरी का सामान खरीदने पर जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए निजामुद्दीन उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment