<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 29, 2025

पार्टी विरोधी षड़यंत्रकारियों से सावधान रहे बसपा कार्यकर्ता - अनिल कुमार

बस्ती। बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के एक्स हैण्डल पर किये गये पोस्ट का हवाला देते हुये कहा है कि पार्टी विरोधी षड़यंत्रकारियों से सावधान रहने की जरूरत है।


यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से अनिल कुमार गौतम ने कहा है कि सुश्री मायावती ने कहा है कि  बीएसपी से जुड़े कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यन्त्र के बहकावे में आकर काफी गलती कर बैठते हैं, जिन्हें फिर पार्टी हित में सुधारने के लिए पार्टी की जिम्मेवारी से अलग करना व गम्भीर मामलों में निकालना भी पड़ता है।  उनमें से कुछ में परिवर्तन आने व माफी माँगने के बाद फिर पार्टी व मूवमेन्ट के हित में लेना भी पड़ता है। और जबसे पार्टी बनी है तो ऐसा किया जाता रहा है, जिन्हें पार्टी से कई-कई बार निकाला भी है और उन्हें वापस भी लिया है। ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है। किन्तु  आकाश आनन्द के मामले में खघसकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बाँटने व कमजोर करने के लिए अपनी अनेकों पार्टी व संगठन आदि बनाये हुये हैं, वे इस बात का मीडिया में आए दिन काफी गलत प्रचार करते रहते हैं। ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें तथा  आकाश आनन्द का अब हौंसला भी जरूर बढाएं ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरे जी-जान से जुट जाएं। इसी प्रकार, पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए, जो पार्टी हित में है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages