बस्ती। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने न्यायमार्ग स्थित प्रकाश इण्टर प्राइजेज का फीता काटकर उद्घाटन किया। कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार सौर्य ऊर्जा पर विशेष ध्यान दे रही है और इसके लिये अनुदान की भी व्यवस्था है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक महेन्द्रनाथ यादव, पूर्व विधायक संजय जायसवाल, परियोजना निदेशक डा. राजमंगल चौधरी ने कहा कि सौर्य ऊर्जा के द्वारा लोग बिजली के खर्च से बच जायेंगे। यही नहीं बिजली बेचकर लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
प्रकाश इण्टर प्राइजेज के प्रोपराइटर जय प्रकाश शुक्ल उर्फ झब्बर शुक्ल, अशोक कुमार मिश्र, विवेक शुक्ल ‘राहुल’ ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि प्रकाश इण्टर प्राइजेज सौर्य ऊर्जा लगाने के सारे मानक पूरे करता है और बैंक से ऋण दिलाने में भी पूरा सहयोग किया जाता है। प्रकाश इण्टर प्राइजेज द्वारा अब तक 350 सौर्य ऊर्जा प्लान्ट स्थापित कराये जा चुके हैं जिनमें 250 ग्रिड से जोड़े गये हैं। उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से दुष्यंत विक्रम सिंह के साथ ही विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment