बस्ती। अपना दल एस जिला इकाई बस्ती के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में “जाति आधारित जनगणना” को मंजूरी दिये जाने के महत्वपूर्ण निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया।
प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने कहा कि मेरी पार्टी स्थापना काल से ही निरंतर देश में जाति आधारित जनगणना की माँग करती रही है। हमारी पार्टी के संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सड़क से संसद तक अपना दल एस ने जाति-जनगणना की पुरज़ोर वकालत की है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए अपना दल एस प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता है।
पिछले कुछ वर्षों में जाति जनगणना को लेकर फैलाई गई भ्रांतियो पर आज पूर्ण विराम लग गया है। देश में 1931 में अंतिम बार यह कार्य हुआ था।1947 के बाद यूपीए सरकार को भी अवसर मिला पर उन्होंने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। किंतु मोदी सरकार की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है। हम कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडी गठबंधन की तरह सामाजिक न्याय की महज़ सियासी जुगाली नहीं करते बल्कि ठोस निर्णय लेकर दिखाते हैं।
हमारी सरकार का रिकॉर्ड सामाजिक न्याय से जुड़े मसलों को उलझाने का नहीं बल्कि सुलझाने का हैं। आज़ाद भारत में अब पहली बार जाति-जनगणना संपन्न होगी। केंद्र सरकार का यह कदम देश के वंचित वर्ग के विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा। जाति जनगणना से नीतियों को अधिक न्यायसंगत और लक्षित बनाने में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment