मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 456.65 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,481.16 और निफ्टी 102 अंक या 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,268 पर था।
बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग और आईटी शेयर कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 0.67 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 0.65 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
इसके अलावा ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और इन्फ्रा इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। केवल पीएसयू बैंक, फार्मा और मेटल में लाल निशान में कारोबार हो रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे। नेस्ले, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और एसबीआई टॉप लूजर्स थे।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, सोल और हांगकांग के बाजार लाल निशान में हैं, जबकि शंघाई और बैंकॉक के बाजारों में हरे निशान में हैं। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को मिलेजुले बंद हुए थे। डाओ में मामूली गिरावट देखी गई। वहीं, टेक्नोलॉजी कंपनियों का इंडेक्स नैस्डेक 0.87 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा, सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी को 23,100 पर समर्थन मिल सकता है, उसके बाद 23,000 और 22,950 पर अहम सपोर्ट लेवल है। ऊपरी स्तर पर 23,300 रुकावट का स्तर हो सकता है, उसके बाद 23,400 और 23,500 पर रुकावट देखने को मिल सकती है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1 अप्रैल को लगातार दूसरे सत्र में बिकवाली जारी रखी और 5,901 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगातार तीसरे दिन खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 4,322 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
No comments:
Post a Comment