पटना। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में दांडी मार्च एवं नमक सत्याग्रह का महत्वपूर्ण स्थान है। आज से 95 वर्ष पहले दांडी मार्च कर नमक कानून को गांधी जी के द्वारा तोड़ा गया था। नमक कानून तोड़कर नमक बनाने की 95वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग, पटना में स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना का विकास करने तथा गलत का विरोध करने का आत्म बल जगाने के उद्देश्यों को लेकर प्रतीकात्मक रूप में दांडी मार्च का आयोजन किया गया तथा नमक कानून तोड़ा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दांडी मार्च एवं नमक सत्याग्रह के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात् श्री गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च निकाला तथा दांडी तट के रूप में गंगा तट पर जाकर नमक कानून का उल्लंघन कर प्रतीकात्मक रूप में नमक बनाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ, शरफुद्दीन नूरी, विद्या झा, कनिज तैयब्बा की भूमिका अति सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment