चण्डीगढ। नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) पोर्टल के 22 अप्रैल तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में लिंगानुपात 911 हो गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य में लंबे समय से विषम लिंगानुपात रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसमें सुधार हुआ है। राज्य के महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (डीजीएचएस) डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि 2019 से मार्च 2025 तक गांव आधार पर लिंगानुपात के आंकड़े संकलित कर लिए गए हैं और कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
राज्य कार्य बल (एसटीएफ) की बैठक में इसके संयोजक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा, ‘‘नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) पोर्टल के अनुसार 22 अप्रैल तक राज्य का लिंगानुपात 911 हो गया है।
No comments:
Post a Comment